Omicron BF.7
ओमिक्रॉन BF.7
ओमिक्रॉन BF.7 क्या है ?
What is Omicron BF.7 ?
ओमिक्रॉन कोरोना वायरस का ही एक वैरिएंट है | इसके कई सब वैरिएंट है | BF.7 इसका नवीनतम सब वैरिएंट है | यह वैरिएंट बाकि सब वैरिएंट से अधिक ख़तरनाक है क्योंकि इस पर एंटीबॉडी का भी असर नहीं हो रहा है | यानि यह उन लोगों को भी संक्रमित कर रहा है जो वैक्सीन लगवा चुके है | इसकी R वैल्यू 10-18.6 है साधारण भाषा में कहे तो अधिक R वैल्यू मतलब अधिक संक्रमण दर | इस से संक्रमित एक व्यक्ति 18 व्यक्तियों को संक्रमित कर सकता है | यह अभी तक के बाकि सभी वरिएण्टो में सब से ज्यादा है | इसलिए यह सब से खतरनाक या धातक वैरिएंट माना जा रहा है |
लक्षण (Symptoms):-

- गले में खराश
- बहती नाक
- बिना कफ वाली खांसी
- कफ के साथ खांसी
- छीके
- बंद नाक
- सर दर्द
- बोलने में परेशानी
- अधिक भुखार
- मांसपेशियों में दर्द
- गंध न आना
- कपकपी के साथ बुखार
- सास लेने में परेशानी
- ठकान महसूस होना
यह सभी लक्षण समान्य है | यह बदलते मौसम से होने वाली समस्याएं भी हो सकती है परन्तु इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें | स्वयं को पांच दिनों के लिए अलग रखे | यह समान्य लक्षण है परन्तु अधिक संक्रमक दर के कारण यह वैरिएंट अधिक घातक है | डरने की जरूरत नहीं है लेकिन सावधानी बरतने की आवश्यकता है |
ओमीक्रॉन BF.7 (Omicron BF.7) से बचाव के उपाय
इस वैरिएंट पर एंटीबॉडी का भी असर नहीं हो रहा है इसलिए इस से बचाव के लिए आवश्यक है अपनी रोग प्रतिरोधक (Immunity) शक्ति को बढ़ाये | और जिन उपायों को हमने COVID 19 के बचाव के लिए अपनाया था उनको दोबारा से दोहराया जाए | जैसे कि मास्क व सेनीटाइजर का दुबारा से इस्तेमाल | भीड़-भाड़ वाली जगह पर समाजिक दुरी का ध्यान रखे | अगर ऊपर दिए गए लक्षणों में से कोई लक्षण आप को अपने या अपने परिजनों में महसूस हो तो जितना जल्दी हो सके अपना व अपने परिजनों का टेस्ट करवाए | अगर किसी व्यक्ति में ऊपर दिए कोई भी लक्षण देखे तो उसे अपने आप को बाकी लोगों से अलग कर लेना चाहिए क्योंकि ओमीक्रॉन BF.7 (Omicron BF.7) तीव्र गति से संक्रमित करता है ऐसा विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) का कहना है |
Well done👍👍
ReplyDelete