Omicron BF.7
ओमीक्रॉन BF.7
कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक (COVID)
New Variant of Corona Virus (COVID)

कोरोना महामारी (COVID 19) जैसे ही लगने लगा था कि अब ख़त्म हो गया है, वैसे ही 2022 के अंत तक दोबारा से संकेत मिलने लगे कि यह अभी भी उपस्थित है | जी हाँ ! कोरोना (COIVID) अब एक नए व और भी ज्यादा शक्तिशाली रूप में यानि ओमीक्रॉन BF.7 (Omicron BF.7) अब दोबारा आ गया है | स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक यह कोरोना (COIVID) के पुराने प्रकारो (Variant) से अधिक ख़तरनाक व तीव्र संक्रमण वाला है |
भारत में भी कई राज्यों में इससे जुड़े केस आ चुके है अच्छी बात यह है की भारत में स्थिति अभी नियंत्रण में है परन्तु चिन्ता इस बात की है कि कब तक ?
अगर अपने पडोसी देश चीन को देखे तो वहां स्थिति काफी गंभीर नजर आ रही है | वहां से आ रही दिन-प्रतिदिन सूचनाओं, समाचारों, तस्वीरों व वीडियो के माध्यम से नजर आ रहा है कि वहां कोरोना ने किस तरह तबाही मचा रखी है | स्थिति यह यह है कि हॉस्पिटलों में मरीजों के लिए जगह नहीं है | शवों के ढेर लगे है वाबजूद इसके कि 24 घंटे लगातार शवों को जलाया व दफनाया जा रहा है | ऐसी हालत है कि देख कर किसी की भी रूह कांप उठे |
ओमीक्रॉन BF.7 कोरोना का नया रूप
COVID 19 Omicron BF.7 Variant
भारत की ओमीक्रॉन BF.7 (Omicron BF.7) पर स्थिति
अगर भारत की स्थिति की बात करे तो भारत में अभी यह काबू में है | परतु नया वैरिएंट भारत में प्रवेश कर चुका है अब इसको फैलने से रोकना है | भारत के लिए अगले 30-35 दिन बहुत अहम है | भारत के प्रधान मंत्री मोदी जी व स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बैठक कर इस बारे में विचार-विमर्श किया व यह जानने की कोशिश की कि किस राज्य में क्या स्थिति है ? क्या हम तैयार है इस नए वैरिएंट का सामना करने के लिए ? व हमे क्या तैयारियां करनी है इस पर ध्यान देने का आग्रह किया |
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करके मास्क को पहने का सुझाव दिया परन्तु इसे अभी अनिवार्य तो नहीं किया गया | लेकिन अगर वही भर्ती सेना की बात करे तो उन्होंने अपने जवानो को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया | इसके अलावा सेनिटाइज़र व सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने की सलाह दी गई है |
अंतराष्टीय यात्रियों के टेस्ट पर जोर दिया गया है | इसके साथ ही भारत बायोटेक (BHARAT BIOTECH) द्वारा बनाए गई नई नेजल वैक्सीन को मंजूरी दी गई | अभी यह केवल निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगी | इस नेजल वैक्सीन की खास बात यह है कि यह प्रवेश करते ही वायरस को निष्क्रिय करेगी |
कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन BF.7 (Omicron BF.7) का सामना करने के लिए क्या सभी अस्पताल है तैयार इसकी जाँच के लिए 27 दिसम्बर को सभी हॉस्पिटलों में मॉक ड्रिल की जाएगी |
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी आग्रह किया है कि आगामी त्योहारों पर एक-दूसरे से दूरी बना कर रखे व भीड़ वाली जगहों पर भी जाने से जितना हो उतना बचा जाए | कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करे | क्रिसमस (Christmas) व नये साल (New Year) का सैलिब्रेशन भी कोरोना को ध्यान में रख कर करे |

Thanks Yashwinder, you have made people aware of this topic.☺👏👏
ReplyDelete