Communicable Diseases
संक्रामक रोग
परिचय
Introduction
- संक्रमण कैसे फैलता है ?
- संक्रामक रोग क्यों होता है ?
- संक्रमण रोग का दूसरा नाम क्या है ?
- शरीर में इन्फेक्शन कैसे होता है ?

संक्रामक रोग (Communicable Diseases) वह रोग होते है, जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तथा पशुओं से व्यक्तियों तक फैलते है। ये रोग वैसे तो सभी उम्र के लोगों को प्रभावित करते है। लेकिन बच्चे व बूढ़े व्यक्ति इनकी गिरफ्त में जल्दी आ जाते है। बदलते मौसम, दूषित पर्यावरण व ग्लोबल वार्मिंग के कारण आज अनेक नये व जानलेवा संक्रामक रोग बढ़ रहे है, जिनका इलाज आज भी चिकित्सा जगत में नहीं है।
हमे यह जान लेना चाहिए की लगभग सभी संक्रामक रोग पैथोजन के कारण ही फैलते है। यह पैथोजन हमारे शरीर के आस-पास करोड़ों की मात्रा में उपस्थित होते है। पैथोजन इतने सूक्ष्म होते है कि हम इन्हे केवल माइक्रोस्कोप (Microscope) की सहायता से ही देख सकते है। इसलिए हमें इनकी उपस्थिति का एहसास भी नहीं होता और जरा-सी असावधानी रखने पर हम आसानी से इनके शिकार हो जाते है।
पैथोजन एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तथा पशुओं से व्यक्तियों तक पहुंचने के लिए अनेक साधनों का इस्तेमाल करते है, जैसे :- हवा द्वारा ये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंच सकते है। संपर्क द्वारा या कीड़े-मकोड़ों द्वारा भी यह एक स्थान से दूसरे स्थान तक जा सकते है।
सामान्य बोलचाल की भाषा में ऐसे रोगों को छुतहा रोग या छूआछूत के रोग कहते हैं।
बदलते मौसम के कारण भी कुछ संक्रामक रोग फैलते है। क्योंकि बदलता मौसम में कई सूक्ष्म जीव जन्म लेते है, जो अनेक प्रकार के संक्रामक (Infection) फैलाने में सायक होते है, जो अनेक प्रकार के संक्रामक रोगों (Communicable Diseases) को पैदा करते है।
It's necessary for us to know about the topics that you bring from your post itself.👍👌☺
ReplyDelete